26 january shayari in hindi 2024 | 26 जनवरी पर शायरी 2024

26 january shayari in hindi 2024 : दोस्तों जैसा की आप सब को पता ही है 26 january 2024 अब आने में कुछ दिन का समय बच्चा है और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में जाना जाता है और इस दिन लोग आपने घर में स्कूल कॉलेज में 26 जनवरी पर भाषण और 26 जनवरी पर शायरी बोल कर 26 जनवरी मनाते हैं। अगर आप 26 जनवरी पर शायरी देना चाहते है तो इस पोस्ट के साथ बने रहे आज में आपको 50 बेस्ट जनवरी पर शायरी देने जा रहा हूं । 


26 january shayari in hindi 2024


माननीय मुख्य अतिथि आदरणीय शिक्षक गण और मेरे प्यारे देशवासियों आप सब सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…. जैसा की हम सभी जानते है आज 26 जनवरी है और हम सभी यहां आपने देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मानने के लिए उपस्थित हुए हैं इसके बीच हम 26 जनवरी पर शायरी 2024 लेकर आए है । 

26 january shayari in hindi 2024


आज सुकून से यह हिंदुस्तान नहीं होता ,

अगर कोई सरहद पर कुर्बान नहीं होता ,

जिसका परिवार घर पर रास्ता देखता ही ,

उसे सीने पर गोली खाना आसान नहीं होता 


ना पूछो जमाने से की क्या हमारी कहानी है , 

हमारी पहचान तो यह है कि ,

हम हिंदुस्तानी है । 


इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियो ,

गणतंत्र दिवस आया है। 


दे सलामी इस तिरंगे को ,

जिससे तेरी शान है , 

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका ,

जब तक दिल में जान है । 

26 january shayari in hindi 2024


तिरंगा हमारी पहचान है,

तिरंगा हमारी शान है,

तिरंगा हमारी आन है,

तिरंगा हमारी जान है | 


बच्चे बच्चे के दिल में कोई अरमान निकलेगा, 

 किसी की रहेम तो किसी के राम निकलेगा, 

मगर उनके दिल को जांच कर देख लेना है, , 

 आरो तो उसमें हमारा प्यारा हिंदुस्तान निकलेगा। 


हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं है ,

लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो । 


मैं भारतवर्ष का हरदम सम्मान करता हूं ,

यहां की चांदनी मिट्टी का ,

ही गुणगान करता हूं ।


मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की ,

तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूं । 


खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है ,

मरकर भी वह लोग अमर हो जाते है।  


करता हूं तुम्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों ,

तुम्हारी हर सांस में तिरंगा का नसीब बसता है । 


की अगर मेरे मोहब्बत में थोड़ी सी कमी रह जाए ,

हमसे तो हमे बता देना , 

हम तुम्हारे सामने खड़े हो जाएंगे ,

और तुम मेरा गला काट देना । 


की अगर मेरी मोहब्बत पर शक है तो आजमा लेना ,

की में कितना मोहब्बत करता हूं ,

अपने इस वतन से क्योंकि हम रक्त के एक-एक कण बह देंगे ,

अपने शरीर की तन से । 


की मेहनत इतना किया कि इंडिया आर्मी की वर्दी मेरे सर पर आ गया ,

तभी तो मेरे नाम के आगे है बलिदान कुर्बान और लवर हिंदुस्तानी लिखा गया 

उस दिन जिस दिन घर तिरंगा में लिपट कर आ गया । 


आंखों की आंसू कम पड़ जाएंगे ,

मेरे लिए दुश्मन लिए दुनिया की रोते- रोते , 

जब घर तिरंगे में लिपट कर आएंगे ,

हम शमशान में सोने के लिए । 


26 जनवरी पर शायरी 2024


तैरना है तो समुंदर में तेरो , 

नदी या नालों में क्या रखा है ,

प्यार करना है तो वतन से करो ,

इन बेवफा लोगों में क्या रखा है । 

26 january shayari in hindi 2024


पानी न हो तो नदिया किस काम की ,

यशु ना हो तो आखें किस काम की ,

दिल ना हो तो धड़कन किस काम की ,

अगर हम वतन के काम ना आए तो ,

जिंदगी किस काम की । 


हिंदुस्तान से बड़ा चाहत क्या होगी ,

वतन से बड़ा इबादत क्या होगी ,


लहराएंगे तिरंगा अब सारे आसमान पर ,

भारत के नाम होगा तुम सबकी जुबां पर । 


ना दे चुनौती वीरों का वरना छाती में तिरंगा गड़ आएगा ,

आज का किसी भी तरह से ,

हमारा एक फौजी अकेला ही तुम सबको फाड़ आएगा । 


पत्थर को पीस पीसकर कभी मैदा नहीं हुआ ,

और जो हमारे देश को झुका दे ,

वो मां का लाल अभी पैदा नहीं हुआ है । 


किसी का अपना हमेशा के लिए खो गया ,

रोता रहा पूरी परिवार , दुनिया और पूरे देश स्टेटस लगा कर सो गया ,

किसी की गोद उजड़ी किसी की मांग और किसी के सर से बाप का साया ,

और हमने तो सुना बस एक नौजवान शहीद हो गया । 



रोंगटे खड़े हो जाते हैं और हम अंदर से डर जाते है , 

आज भी जब सुनते है उनके किस्से तो आखों में अश्क भर आते है ,

इतना आसान नहीं होता हिफाजत वतन की करना ,

कितनो के लाशे नहीं मिलती है और कितने हो टुकड़ों में घर आते है । 


वो भी किसी मां का बेटा है ,

किसी बहन का भाई है ,

और किसी का प्यार है ,

आखिर उसका भी अपना परिवार है ,

फिर भी सरहद पर खड़ा हर एक नौजवान , 

इस वतन के खातिर मरने को हमेशा होता है तैयार । 


जिसका बेटा सरहद पर हो ,

वो मां कहां सुकून से सोती है ,

और बेटे की आखों में भी आ जाते अश्क के मोती है , 

यह तो देश भक्ति का नशा है साहब , 

वरना जिंदगी से प्यारी मौत किसे होती है । 


26 जनवरी पर भाषण हिंदी में 2024 


माननीय मुख्य अतिथि, आदरणीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे देशवासियो, आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज 26 जनवरी है और हम सभी यहाँ अपने देश का 75 वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं।


15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था। हालांकि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। तब से हर साल हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं। हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। भीमराव अंबेडकर जी को हमारे संविधान का जनक माना जाता है। हमें हमेशा अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए।


हमारे देश को स्वतंत्र और गणतंत्र बनाने के लिए अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। देश उनके समर्पण को कभी नहीं भूल सकता। गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें अपने देश को और उसके मूल्यों को सम्मान देना चाहिए। आजादी के बाद हमारे देश ने बहुत ही उन्नति की है।


साइंस, टेक्नोलॉजी, आर्थिक साहित्य, कृषि, शिक्षा, खेल समेत तमाम मोर्चों पर भारत बहुत तरक्की कर चुका है, परंतु आज भी हमारे देश में बेरोजगारी, आतंकवाद, असमानता, भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं हैं ।


 तो भाइयों आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी प्रतिज्ञा करते हैं कि इन सभी समस्याओं को सुलझाने का हम पूरा प्रयास करेंगे और हम अपने देश भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश बनाएंगे जाते-जाते में अपने भाषण को समापन एक शायरी से करना चाहूंगा 


देशभक्ति से ही देश का शान है ,

देशभक्ति से ही देश का शान है ,

हम उसे देश के फूल है आरो ,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है । 

जय हिन्द जय भारत 


निष्कर्ष 


तो दोस्तों हमारे दिए गए गणतंत्र दिवस पर भाषण और 26 january shayari in hindi 2024 का शायरी कैसा लगा है आप हमे कॉमेंट में लिख कर जरूर बताएं है और अगर हिंदुस्तान से प्यार करते हैं तो इस शायरी को अपने दोस्तो तक जरूर पहुंचाएं। 

26 january shayari in hindi 2024 : दोस्तों जैसा की आप सब को पता ही है 26 january 2024 अब आने में कुछ दिन का समय बच्चा है और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में जाना जाता है और इस दिन लोग आपने घर में स्कूल कॉलेज में 26 जनवरी पर भाषण और 26 जनवरी पर शायरी बोल कर 26 जनवरी मनाते हैं। अगर आप 26 जनवरी पर शायरी देना चाहते है तो इस पोस्ट के साथ बने रहे आज में आपको 50 बेस्ट जनवरी पर शायरी देने जा रहा हूं । 


26 january shayari in hindi 2024


माननीय मुख्य अतिथि आदरणीय शिक्षक गण और मेरे प्यारे देशवासियों आप सब सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…. जैसा की हम सभी जानते है आज 26 जनवरी है और हम सभी यहां आपने देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मानने के लिए उपस्थित हुए हैं इसके बीच हम 26 जनवरी पर शायरी 2024 लेकर आए है । 

26 january shayari in hindi 2024


आज सुकून से यह हिंदुस्तान नहीं होता ,

अगर कोई सरहद पर कुर्बान नहीं होता ,

जिसका परिवार घर पर रास्ता देखता ही ,

उसे सीने पर गोली खाना आसान नहीं होता 


ना पूछो जमाने से की क्या हमारी कहानी है , 

हमारी पहचान तो यह है कि ,

हम हिंदुस्तानी है । 


इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियो ,

गणतंत्र दिवस आया है। 


दे सलामी इस तिरंगे को ,

जिससे तेरी शान है , 

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका ,

जब तक दिल में जान है । 

26 january shayari in hindi 2024


तिरंगा हमारी पहचान है,

तिरंगा हमारी शान है,

तिरंगा हमारी आन है,

तिरंगा हमारी जान है | 


बच्चे बच्चे के दिल में कोई अरमान निकलेगा, 

 किसी की रहेम तो किसी के राम निकलेगा, 

मगर उनके दिल को जांच कर देख लेना है, , 

 आरो तो उसमें हमारा प्यारा हिंदुस्तान निकलेगा। 


हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं है ,

लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो । 


मैं भारतवर्ष का हरदम सम्मान करता हूं ,

यहां की चांदनी मिट्टी का ,

ही गुणगान करता हूं ।


मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की ,

तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूं । 


खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है ,

मरकर भी वह लोग अमर हो जाते है।  


करता हूं तुम्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों ,

तुम्हारी हर सांस में तिरंगा का नसीब बसता है । 


की अगर मेरे मोहब्बत में थोड़ी सी कमी रह जाए ,

हमसे तो हमे बता देना , 

हम तुम्हारे सामने खड़े हो जाएंगे ,

और तुम मेरा गला काट देना । 


की अगर मेरी मोहब्बत पर शक है तो आजमा लेना ,

की में कितना मोहब्बत करता हूं ,

अपने इस वतन से क्योंकि हम रक्त के एक-एक कण बह देंगे ,

अपने शरीर की तन से । 


की मेहनत इतना किया कि इंडिया आर्मी की वर्दी मेरे सर पर आ गया ,

तभी तो मेरे नाम के आगे है बलिदान कुर्बान और लवर हिंदुस्तानी लिखा गया 

उस दिन जिस दिन घर तिरंगा में लिपट कर आ गया । 


आंखों की आंसू कम पड़ जाएंगे ,

मेरे लिए दुश्मन लिए दुनिया की रोते- रोते , 

जब घर तिरंगे में लिपट कर आएंगे ,

हम शमशान में सोने के लिए । 


26 जनवरी पर शायरी 2024


तैरना है तो समुंदर में तेरो , 

नदी या नालों में क्या रखा है ,

प्यार करना है तो वतन से करो ,

इन बेवफा लोगों में क्या रखा है । 

26 january shayari in hindi 2024


पानी न हो तो नदिया किस काम की ,

यशु ना हो तो आखें किस काम की ,

दिल ना हो तो धड़कन किस काम की ,

अगर हम वतन के काम ना आए तो ,

जिंदगी किस काम की । 


हिंदुस्तान से बड़ा चाहत क्या होगी ,

वतन से बड़ा इबादत क्या होगी ,


लहराएंगे तिरंगा अब सारे आसमान पर ,

भारत के नाम होगा तुम सबकी जुबां पर । 


ना दे चुनौती वीरों का वरना छाती में तिरंगा गड़ आएगा ,

आज का किसी भी तरह से ,

हमारा एक फौजी अकेला ही तुम सबको फाड़ आएगा । 


पत्थर को पीस पीसकर कभी मैदा नहीं हुआ ,

और जो हमारे देश को झुका दे ,

वो मां का लाल अभी पैदा नहीं हुआ है । 


किसी का अपना हमेशा के लिए खो गया ,

रोता रहा पूरी परिवार , दुनिया और पूरे देश स्टेटस लगा कर सो गया ,

किसी की गोद उजड़ी किसी की मांग और किसी के सर से बाप का साया ,

और हमने तो सुना बस एक नौजवान शहीद हो गया । 



रोंगटे खड़े हो जाते हैं और हम अंदर से डर जाते है , 

आज भी जब सुनते है उनके किस्से तो आखों में अश्क भर आते है ,

इतना आसान नहीं होता हिफाजत वतन की करना ,

कितनो के लाशे नहीं मिलती है और कितने हो टुकड़ों में घर आते है । 


वो भी किसी मां का बेटा है ,

किसी बहन का भाई है ,

और किसी का प्यार है ,

आखिर उसका भी अपना परिवार है ,

फिर भी सरहद पर खड़ा हर एक नौजवान , 

इस वतन के खातिर मरने को हमेशा होता है तैयार । 


जिसका बेटा सरहद पर हो ,

वो मां कहां सुकून से सोती है ,

और बेटे की आखों में भी आ जाते अश्क के मोती है , 

यह तो देश भक्ति का नशा है साहब , 

वरना जिंदगी से प्यारी मौत किसे होती है । 


26 जनवरी पर भाषण हिंदी में 2024 


माननीय मुख्य अतिथि, आदरणीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे देशवासियो, आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज 26 जनवरी है और हम सभी यहाँ अपने देश का 75 वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं।


15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था। हालांकि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। तब से हर साल हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं। हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। भीमराव अंबेडकर जी को हमारे संविधान का जनक माना जाता है। हमें हमेशा अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए।


हमारे देश को स्वतंत्र और गणतंत्र बनाने के लिए अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। देश उनके समर्पण को कभी नहीं भूल सकता। गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें अपने देश को और उसके मूल्यों को सम्मान देना चाहिए। आजादी के बाद हमारे देश ने बहुत ही उन्नति की है।


साइंस, टेक्नोलॉजी, आर्थिक साहित्य, कृषि, शिक्षा, खेल समेत तमाम मोर्चों पर भारत बहुत तरक्की कर चुका है, परंतु आज भी हमारे देश में बेरोजगारी, आतंकवाद, असमानता, भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं हैं ।


 तो भाइयों आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी प्रतिज्ञा करते हैं कि इन सभी समस्याओं को सुलझाने का हम पूरा प्रयास करेंगे और हम अपने देश भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश बनाएंगे जाते-जाते में अपने भाषण को समापन एक शायरी से करना चाहूंगा 


देशभक्ति से ही देश का शान है ,

देशभक्ति से ही देश का शान है ,

हम उसे देश के फूल है आरो ,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है । 

जय हिन्द जय भारत 


निष्कर्ष 


तो दोस्तों हमारे दिए गए गणतंत्र दिवस पर भाषण और 26 january shayari in hindi 2024 का शायरी कैसा लगा है आप हमे कॉमेंट में लिख कर जरूर बताएं है और अगर हिंदुस्तान से प्यार करते हैं तो इस शायरी को अपने दोस्तो तक जरूर पहुंचाएं। 

0 टिप्पणियाँ