बहन भाई की शायरी | अपना भाई और बहन के लिए शायरी

Bhai Behan ki Shayari :- भारत में भाई और बहन का रिश्ता कितना अटूट रिश्ता है इस बात को हम सब जानते है । इसलिए आज में आपके भाई और बहन के लिए सबसे अच्छा बहन भाई की शायरी लेकर आए हैं । 

sad shayari😭 life 2 line hindi

 भाई- बहन रिश्ता भी ना बिल्कुल टॉम & जेरी जैसा होता है भले ही कितना लड़ ले , मार ले , एक दूसरे के बाल नोच ले , एक दूसरे को छेड़ ले , और परेशान करके रख दे सारा बचपन , लेकिन आपस में इतना प्यार होता है , इतना प्यार होता है , इतना ज्यादा की अगर किसी एक पे भी आंच आ जाए न , तो दूसरा उसके लिए स्टैंड लेने के लिए उसका प्रोटेक्ट करने के लिए , सारी जिंदगी तैयार रहता है ।

Bhai Behan ki Shayari

खुशनसीब है वो बहन जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है ,
चाहे कैसे भी हालात हो , 
ये भाई बहन का रिश्ता साथ होता है । 


तू मेरी परछाई तो पहचान है मेरी , 
सुन मेरे भाई तू जान है मेरी ।

एक बहन के लिए उसका भाई , 
बेस्ट फ्रेंड से कम नहीं होता है ।

बातें कम हो जाए लेकिन प्यार कभी कम मत करना ,
बेशक जी भर के लड़ लेना मुझसे ,
लेकिन साथ मेरा कभी मत छोड़ना मेरे भाई । 


जो कभी तोड़ने से ना टूटे ऐसा रिस्ता होता है , 
जो दूर रहकर कभी प्यार कम न हो ,
वो बस एक भाई - बहन का रिश्ता होता है ,

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं है मेरे पास ,
लेकिन ओय हीरो करने वाली एक प्यारी बहन है । 


बहन के बिना ये दुनिया अधूरा सा लगता है,
भाई की आदर और ममता, यह सच सबके लिए है बड़ा प्यारा हैं। 

बचपन की वो मस्ती, वो प्यारी बातें,
बहन भाई के संग, हमेशा होती रहें।

बहन के बिना जीवन अधूरा सा लगता है,
भाई के प्यार से ही सब कुछ प्यारा सा लगता है।

बहन के बिना जिंदगी सुनी सी लगती है,
भाई के साथ सब कुछ खुशियों से भरा सी लगता है।

बहन है वो सबसे प्यारी,
भाई की दुलारी, सच्ची यारी।


भाई बहन की बंदन में है प्यार,
साथ रहे हमेशा, यही है यार।

बचपन से लेकर आज तक, हम एक साथ हैं,
बहन भाई की ये प्यारी यादें, हमेशा याद रहें।

बहन भाई की बंदन, ये खास होता है,
प्यार और आपसी सम्मान, यही प्यार होता है।
सच्चे दिल से जुड़े होते हैं वो,
खुशियों के पल, साथ बिताने का अवसर होता है।

बचपन से ही बहन के साथ,
हर दर्द और खुशी का ज़िक्र हो बराबर।
खेलते खूबसुरत ये रिश्ता है हमारा,
बहन भाई का प्यार हमेशा बेहतर।

बचपन से लेकर बड़ा होने तक,
भाई बहन का प्यार हर दर्द को कम करता है,
खुशियों के पल, और मुश्किल के सामने,
हमारे रिश्ते में हमें हमेशा एक साथ देखता है।

भाई की लड़ाई, बहन का झगड़ा,
पर हर मुश्किल में, वो है एक दूसरे का साथ।



भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है ,
की रुला कर जो मना ले वो भाई है ,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन । 


वो मुझसे लड़ता जरूर है , 
मगर कभी मुझे रोता हुआ नहीं देख सकता है ,
वो होते है प्यारे भाई । 


एक भाई आपने बहन को खुश करने के लिए जितना करता है ना ,
उतना कोई नहीं कर सकता है यहां तक की सच्ची गर्लफ्रेंड। 

खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले ,
जीवन तुझे खुशहाल मिले ,
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले । 


चाहे मेरी बहन छोटी हो या बड़ी उम्र में,
इस रिश्ते में है दिलों की बातें।

बहन की हँसी, भाई की मुस्कान,
यह रिश्ता है प्यार का,
 बिना किसी शक के मजबूत और मधुर बँधन।

बहन के प्यार का कोई मोल नहीं होता,
भाई के बिना जीवन कितना सुना सा लगता है।

मेरी बहन मेरे खुशियों की तिजोरी है ,
उसके बिना मानो जैसे जिंदगी यह अधूरा है । 

सबसे अगल है बहन मेरी ,
सबसे प्यारी है बहन मेरी ,
कोन कहता है खुशियां ही सब होती है ,
जहां में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है मेरे प्यारी बहन । 


ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता , 
इसलिए उन्होंने मां बनाई,
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती है ,
इसलिए उन्होंने बहन बनाई । 

तू मेरा सम्मान है तुझसे ही मेरे सारे अरमान है ,
हे बहन तेरी खुशी के लिए तो सो जन्म भी कुर्बान है ।

जब घर में कोई आपकी तरफ नहीं होते ,
तब बहन ही आपके साथ खड़ी होती है । 


तू कितना लड़े मेरे से , 
तेरी हर बात सहन है ,
प्यार बहुत करूं तेरे से , 
क्योंकि तुम मेरी लाड़ली बहन है । 

बहन भाई के प्यार का कोई मोल नहीं,
यह रिश्ता प्यार का अनमोल है हमारा।
सच्चे दिल से जुड़े होते हैं वो,
खुशियों का सफर, यह रिश्ता प्यार का सच्चा सफर है हमारा।


बहन भाई का प्यार हमेशा खास होता है,
एक दूसरे के लिए ये रिश्ता बेहद प्यारा होता है।
साथ रहते हैं हंसते-हंसाते, सख्त और मिलजुलकर,
ये प्यार हमेशा बहन भाई के दिलों में बसा रहता है । 

भाई की दुलार, बहन का प्यार,
ये रिश्ता हमें सदा खुश रखता यार।

दोस्तों ये बहन भाई की शायरी आपको कैसा लगा comment box में लिख कर बताएं और हो सके तो Bhai Behan ki Shayari उन लोगों तक पहुंचाएं जो आपने बहन भाई से प्यार करता हैं। 

Bhai Behan ki Shayari :- भारत में भाई और बहन का रिश्ता कितना अटूट रिश्ता है इस बात को हम सब जानते है । इसलिए आज में आपके भाई और बहन के लिए सबसे अच्छा बहन भाई की शायरी लेकर आए हैं । 

sad shayari😭 life 2 line hindi

 भाई- बहन रिश्ता भी ना बिल्कुल टॉम & जेरी जैसा होता है भले ही कितना लड़ ले , मार ले , एक दूसरे के बाल नोच ले , एक दूसरे को छेड़ ले , और परेशान करके रख दे सारा बचपन , लेकिन आपस में इतना प्यार होता है , इतना प्यार होता है , इतना ज्यादा की अगर किसी एक पे भी आंच आ जाए न , तो दूसरा उसके लिए स्टैंड लेने के लिए उसका प्रोटेक्ट करने के लिए , सारी जिंदगी तैयार रहता है ।

Bhai Behan ki Shayari

खुशनसीब है वो बहन जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है ,
चाहे कैसे भी हालात हो , 
ये भाई बहन का रिश्ता साथ होता है । 


तू मेरी परछाई तो पहचान है मेरी , 
सुन मेरे भाई तू जान है मेरी ।

एक बहन के लिए उसका भाई , 
बेस्ट फ्रेंड से कम नहीं होता है ।

बातें कम हो जाए लेकिन प्यार कभी कम मत करना ,
बेशक जी भर के लड़ लेना मुझसे ,
लेकिन साथ मेरा कभी मत छोड़ना मेरे भाई । 


जो कभी तोड़ने से ना टूटे ऐसा रिस्ता होता है , 
जो दूर रहकर कभी प्यार कम न हो ,
वो बस एक भाई - बहन का रिश्ता होता है ,

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं है मेरे पास ,
लेकिन ओय हीरो करने वाली एक प्यारी बहन है । 


बहन के बिना ये दुनिया अधूरा सा लगता है,
भाई की आदर और ममता, यह सच सबके लिए है बड़ा प्यारा हैं। 

बचपन की वो मस्ती, वो प्यारी बातें,
बहन भाई के संग, हमेशा होती रहें।

बहन के बिना जीवन अधूरा सा लगता है,
भाई के प्यार से ही सब कुछ प्यारा सा लगता है।

बहन के बिना जिंदगी सुनी सी लगती है,
भाई के साथ सब कुछ खुशियों से भरा सी लगता है।

बहन है वो सबसे प्यारी,
भाई की दुलारी, सच्ची यारी।


भाई बहन की बंदन में है प्यार,
साथ रहे हमेशा, यही है यार।

बचपन से लेकर आज तक, हम एक साथ हैं,
बहन भाई की ये प्यारी यादें, हमेशा याद रहें।

बहन भाई की बंदन, ये खास होता है,
प्यार और आपसी सम्मान, यही प्यार होता है।
सच्चे दिल से जुड़े होते हैं वो,
खुशियों के पल, साथ बिताने का अवसर होता है।

बचपन से ही बहन के साथ,
हर दर्द और खुशी का ज़िक्र हो बराबर।
खेलते खूबसुरत ये रिश्ता है हमारा,
बहन भाई का प्यार हमेशा बेहतर।

बचपन से लेकर बड़ा होने तक,
भाई बहन का प्यार हर दर्द को कम करता है,
खुशियों के पल, और मुश्किल के सामने,
हमारे रिश्ते में हमें हमेशा एक साथ देखता है।

भाई की लड़ाई, बहन का झगड़ा,
पर हर मुश्किल में, वो है एक दूसरे का साथ।



भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है ,
की रुला कर जो मना ले वो भाई है ,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन । 


वो मुझसे लड़ता जरूर है , 
मगर कभी मुझे रोता हुआ नहीं देख सकता है ,
वो होते है प्यारे भाई । 


एक भाई आपने बहन को खुश करने के लिए जितना करता है ना ,
उतना कोई नहीं कर सकता है यहां तक की सच्ची गर्लफ्रेंड। 

खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले ,
जीवन तुझे खुशहाल मिले ,
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले । 


चाहे मेरी बहन छोटी हो या बड़ी उम्र में,
इस रिश्ते में है दिलों की बातें।

बहन की हँसी, भाई की मुस्कान,
यह रिश्ता है प्यार का,
 बिना किसी शक के मजबूत और मधुर बँधन।

बहन के प्यार का कोई मोल नहीं होता,
भाई के बिना जीवन कितना सुना सा लगता है।

मेरी बहन मेरे खुशियों की तिजोरी है ,
उसके बिना मानो जैसे जिंदगी यह अधूरा है । 

सबसे अगल है बहन मेरी ,
सबसे प्यारी है बहन मेरी ,
कोन कहता है खुशियां ही सब होती है ,
जहां में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है मेरे प्यारी बहन । 


ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता , 
इसलिए उन्होंने मां बनाई,
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती है ,
इसलिए उन्होंने बहन बनाई । 

तू मेरा सम्मान है तुझसे ही मेरे सारे अरमान है ,
हे बहन तेरी खुशी के लिए तो सो जन्म भी कुर्बान है ।

जब घर में कोई आपकी तरफ नहीं होते ,
तब बहन ही आपके साथ खड़ी होती है । 


तू कितना लड़े मेरे से , 
तेरी हर बात सहन है ,
प्यार बहुत करूं तेरे से , 
क्योंकि तुम मेरी लाड़ली बहन है । 

बहन भाई के प्यार का कोई मोल नहीं,
यह रिश्ता प्यार का अनमोल है हमारा।
सच्चे दिल से जुड़े होते हैं वो,
खुशियों का सफर, यह रिश्ता प्यार का सच्चा सफर है हमारा।


बहन भाई का प्यार हमेशा खास होता है,
एक दूसरे के लिए ये रिश्ता बेहद प्यारा होता है।
साथ रहते हैं हंसते-हंसाते, सख्त और मिलजुलकर,
ये प्यार हमेशा बहन भाई के दिलों में बसा रहता है । 

भाई की दुलार, बहन का प्यार,
ये रिश्ता हमें सदा खुश रखता यार।

दोस्तों ये बहन भाई की शायरी आपको कैसा लगा comment box में लिख कर बताएं और हो सके तो Bhai Behan ki Shayari उन लोगों तक पहुंचाएं जो आपने बहन भाई से प्यार करता हैं। 

0 टिप्पणियाँ